पिता ने कुएं में गिरे बेटे को बचाने के लिए लुंगी-गमछा जोड़ा, चीखा-चिल्लाया, पर नहीं बच सकी जान

भभुआ : बिहार के भभुआ शहर से सटे सीवों गांव में अरहर का पटवन खत्म कर चेंबर बंद करने के दौरान एक युवक कुएं में डूबकर मौत हो गयी. युवक सीवों गांव निवासी राजकिशोर राम का 28 वर्षीय बेटा धनंजय राम बताया जाता है. मृतक के पिता का दर्द यह है कि वह अपने लाडले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 8:09 AM
भभुआ : बिहार के भभुआ शहर से सटे सीवों गांव में अरहर का पटवन खत्म कर चेंबर बंद करने के दौरान एक युवक कुएं में डूबकर मौत हो गयी. युवक सीवों गांव निवासी राजकिशोर राम का 28 वर्षीय बेटा धनंजय राम बताया जाता है. मृतक के पिता का दर्द यह है कि वह अपने लाडले की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. उसने कुएं से बेटे को निकालने के लिए रस्सी के साथ लुंगी और गमछे को भी जोड़ा, लेकिन वह उसकी जान बचाने में विफल रहा.
घटना के मुताबिक, सीवों गांव निवासी राजकिशोर और उसके 28 का बेटा खेत का पटवन करा रहे थे. बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे चेंबर में पाइप रखने के बाद युवक कमरे का शटर बंद कर उसमें ताला लगा रहा था. चाबी निकालने के दौरान वह असंतुलित हो गया और कुएं में गिर गया.
इस घटना के बाद राजकिशोर उसे बचाने का प्रयास करने लगे. रात होने के कारण आसपास में कोई भी नहीं था. राज किशोर राम लुंगी व गमछे को जोड़ कर कुएं में फेंका, लेकिन बेटा उसे पकड़ नहीं पाया. चीखते-चिल्लाते पिता के सामने उसका बेटा कुएं में डूब गया़, जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि राजकिशोर के बेट धनंजय की छह साल पहले ही शादी हुई थी. खेती व मजदूरी कर वह परिवार का पेट पाल रहा था. धनंजय की तीन बेटियां व एक बेटा है.
युवक की कुएं में गिर कर हुई मौत की सूचना पर नगर थाने की पुलिस को रात में ही सीवों गांव पहुंची थी़ तहकीकात कर शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेजा था लेकिन, रात में पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं होने के चलते गुरुवार की सुबह नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार द्वारा शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करवाते हुए युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version