10 हजार किसानों को दिये जायेंगे स्वायल हेल्थ कार्ड
भभुआ नगर : पांच दिसंबर को मृदा दिवस पर जिले के दस हजार किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिये जायेंगे. कृषि विभाग स्थित मिट्टी जांच प्रयोगशाला में इन दिनों विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के किसानों के खेतों से एकत्रित की गयी मिट्टी की जांच युद्धस्तर पर हो रही है. इसको लेकर विभाग गंभीर है. खेतों में […]
भभुआ नगर : पांच दिसंबर को मृदा दिवस पर जिले के दस हजार किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिये जायेंगे. कृषि विभाग स्थित मिट्टी जांच प्रयोगशाला में इन दिनों विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के किसानों के खेतों से एकत्रित की गयी मिट्टी की जांच युद्धस्तर पर हो रही है. इसको लेकर विभाग गंभीर है.
खेतों में बेहतर उर्वरा शक्ति की पहचान को लेकर पटना से भी आयी चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला और स्थायी जांच प्रयोगशाला में नमूने की जांच हो रही है. पांच दिसंबर को मृदा दिवस पर किसानों के बीच स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले में 33 हजार मिट्टी के नमूनों की जांच का लक्ष्य निर्धारित था, 20 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.
प्रखंडों में लगेंगे शिविर : स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये जाने को ले पांच दिसंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगा कर किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिये जायेंगे. सहायक अनुसंधान पदाधिकारी हरेराम सिंह ने बताया कि कैमूर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयरन, मैगनिज व फासफोरस की मात्रा सामान्य होने से फसल का बेहतर उत्पादन किसानों को प्राप्त हो रहा है. इसे लेकर विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. जिले में दस हजार किसानों को पहले ही स्वायल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है.
चल रही जांच : मिट्टी के नमूनों की जांच स्थायी प्रयोगशाला में जारी है. अब तक कुल छह प्रखंडों की मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसमें किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड हेतू चयन किया गया है. शेष प्रखंडों की मिट्टी जांच की प्रक्रिया जारी है. लेबोरेटरी इंचार्ज रंग बहादुर प्रसाद ने बताया कि पटना से आयी चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा चैनपुर, कुदरा, मोहनिया के प्रखंड क्षेत्रों की मिट्टी के नमूनों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की जांच की गयी.
स्वायल हेल्थ कार्ड की प्रखंडवार सूची
प्रखंडकार्ड की संख्या
भभुआ998
रामपुर473
भगवानपुर 1933
कुदरा2884
नुआंव 211
मोहनिया492