युवाओं को ड्राइविंग व युवतियों को मिलेगा सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण
अघौरा में पांच िदसंबर से शुरू होगा कार्यक्रम पुलिस भरती के लिए भी मिलेगा िटप्स भभुआ कार्यालय : कैमूर पहाड़ी पर नक्सल प्रभावित अधौरा के युवक एवं युवतियां रोजगार के अभाव में मुख्य धारा से भटके नहीं इसके लिए कैमूर पुलिस द्वारा नक्सल क्षेत्र के 300 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य […]
अघौरा में पांच िदसंबर से शुरू होगा कार्यक्रम
पुलिस भरती के लिए भी मिलेगा िटप्स
भभुआ कार्यालय : कैमूर पहाड़ी पर नक्सल प्रभावित अधौरा के युवक एवं युवतियां रोजगार के अभाव में मुख्य धारा से भटके नहीं इसके लिए कैमूर पुलिस द्वारा नक्सल क्षेत्र के 300 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से तीन तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को एसपी हरप्रीत कौर ने किया. 300 युवक-युवतियां अधौरा से हिस्सा लेने भभुआ पहुंची थीं. 150 युवकों को पुलिस बीएसएफ व सीआरपीएफ में बहाल होने के लिए 21 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी. युवकों को किताबें, कॉपी, ट्रैक शूट, टी-शर्ट व जूते दिये गये.
इसके अलावा 52 युवकों को ड्राइविंग सिखायी जायेगी. वहीं उन्हें व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस दिलायी जायेगी. 100 युवतियों को सिलाई-कढ़ाई एवं बुनाई की ट्रेनिंग दी जायेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस बहाली में ट्रेनिंग का लाभ उठायें. अधौरा की 80 युवतियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित कर लिया गया है. नक्सल प्रभावित अधौरा के लोगों से लगाव है. कैमूर इकलौता जिला है जहां इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकार से मंजूरी मिली है. मौके पर एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह, एएसपी भभुआ जगन्नाथ रेड्डी, मेजर संतोष कुमार ओझा आदि थे़ युवक-युवतियों को आने-जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गयी थी. खाने-पीने की भी व्यवस्था की जायेगी. पांच दिसंबर से अधौरा पंचायत भवन में ट्रेनिंग शुरू होगी.
लगेगी कपड़ाें की प्रदर्शनी भी : अधौरा के जिन 100 युवतियों को सिलाई, कढ़ाई व बुनाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा, उन्हें कपड़े, धागा, ऊन की व्यवस्था कैमूर पुलिस देगी. उनके द्वारा तैयार कपड़ों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.