32 एकड़ धान की फसल की कटाई को लेकर लक्ष्मणपुर गांव के बधार में हुआ विवाद
कुछिला थाने में दोनों पक्षों ने दिया आवेदन एक गिरफ्तार घायलों का वाराणसी में हो रहा इलाज नुआंव : लक्ष्मणपुर गांव के बधार में धान की कटाई को लेकर दो पक्षों में शनिवार की देर शाम जम कर लाठियां चलीं. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. लक्ष्मणपुर गांव के बधार में […]
कुछिला थाने में दोनों पक्षों ने दिया आवेदन एक गिरफ्तार
घायलों का वाराणसी में हो रहा इलाज
नुआंव : लक्ष्मणपुर गांव के बधार में धान की कटाई को लेकर दो पक्षों में शनिवार की देर शाम जम कर लाठियां चलीं. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. लक्ष्मणपुर गांव के बधार में लगभग 32 एकड़ खेत में एक पक्ष के द्वारा धान की फसल उपजायी गयी थी. इसकी कटाई को लेकर दो पक्ष भिड़ गये.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के घायल गोपाली यादव, पिंटू यादव, लालू यादव, उपेंद्र यादव व दूसरे पक्ष के मुखलाल यादव, रामअवधेश यादव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया. रविवार की सुबह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीओ अलख निरंजन यादव, लक्ष्मणपुर गांव पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी के दो अलग-अलग आवेदन मिले हैं. सुखलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस जमीन को लेकर लंबे समय से न्यायालय में केस चल रहा है.