Advertisement
ऑटो के नीचे आयी छात्रा को बचाने में महिला भी हुई घायल
टाउन हाइस्कूल के समीप हुआ हादसा, जख्मी छात्रा व महिला सदर अस्पताल में हुई भरती भभुआ सदर : गुरुवार को साइकिल से विद्यालय जा रही दसवीं की एक छात्रा चलती ऑटो के नीचे आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस दौरान ऑटो के नीचे आयी छात्रा को बचाने और उसे निकालने में एक […]
टाउन हाइस्कूल के समीप हुआ हादसा, जख्मी छात्रा व महिला सदर अस्पताल में हुई भरती
भभुआ सदर : गुरुवार को साइकिल से विद्यालय जा रही दसवीं की एक छात्रा चलती ऑटो के नीचे आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस दौरान ऑटो के नीचे आयी छात्रा को बचाने और उसे निकालने में एक महिला आशा कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. दोनों को इलाज के लिए समीप के सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ऑटो के नीचे आयी छात्रा भगवानपुर थाना के शाहपुर गांव की अनीता कुमारी बतायी जा रही है उसे बचाने में घायल हुई आशा कार्यकर्ता प्रतिमा देवी भभुआ की है. सुबह 9.30 बजे जख्मी छात्रा गांव के ही अन्य सहपाठियों के साथ साइकिल से शहर स्थित बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ने जा रही थी.
टाउन हाइस्कूल के समीप छात्रा की साइकिल एक युवक की साइकिल से लड़ गयी. छात्रा साइकिल सहित बीच सड़क पर गिर पड़ी. उसी वक्त कचहरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे धक्का मार दिया. छात्रा ऑटो के बिल्कुल नीचे आ गयी. उसे बाहर निकालने का प्रयास कर रही महिला भी ऑटो की चपेट में आ गयी. महिला के पैर में चोट लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement