गवाह के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये छीने
भभुआ सदर : रविवार को सीवों गांव में जमीन हड़पने के एक मामले में गवाह बने एक वृद्ध व्यक्ति के साथ खुन्नस खाये कुछ लोगों ने मारपीट की. उससे 10 हजार रुपये छीन कर भाग निकले. सीवों गांव में सोनभद्र यूपी के स्व. घमड़ी सिंह खरवार की जमीन हड़पने के मामले में पूर्व विधायक के […]
भभुआ सदर : रविवार को सीवों गांव में जमीन हड़पने के एक मामले में गवाह बने एक वृद्ध व्यक्ति के साथ खुन्नस खाये कुछ लोगों ने मारपीट की. उससे 10 हजार रुपये छीन कर भाग निकले.
सीवों गांव में सोनभद्र यूपी के स्व. घमड़ी सिंह खरवार की जमीन हड़पने के मामले में पूर्व विधायक के पुत्र लालव्रत खरवार का गांव के ही राजेंद्र सिंह और रवि सिंह के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले में सीवों गांव के ही नथुनी सिंह गवाह हैं. रविवार को वह अपने शहर के वार्ड संख्या छह स्थित घर से सीवों गांव में अपनी जमीन देखने जा रहे थे.
उनके जमीन के बगल में ही कचहरी के पेशकार विजय प्रसाद का मकान बना रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप स्थित मुराली सिंह के चेंबर पर वह जैसे ही पहुंचे पहले से घात लगाये बैठे और गवाही देने से बिफरे राजेंद्र सिंह और रवि सिंह ने नथुनी सिंह के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इसको लेकर नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.