शादी की बात करने गयी मां-बेटी ने पी जहरीली चाय, दो की मौत, 6 की स्थिति गंभीर
कैमूर : जिले में जहरीली चाय पीकर मां-बेटी के मरने की एक सनसनीखेज खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक घटना बिहार के कैमूर जिले के नुआंव के शोतवा गांव की बतायी जा रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक चाय में चायपती के बदले किटनाशक मिले होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों […]
कैमूर : जिले में जहरीली चाय पीकर मां-बेटी के मरने की एक सनसनीखेज खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक घटना बिहार के कैमूर जिले के नुआंव के शोतवा गांव की बतायी जा रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक चाय में चायपती के बदले किटनाशक मिले होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि, छह लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह सभी लोग शादी की बातचीत के लिये एक साथजमा हुए थे, उसी दौरान स्वागत में इन्हें पीने के लिये चाय परोसी गयी. चाय पीने के तुरंत बाद सबकी हालत खराब हो गयी. जिसमें चाय पीने से तत्काल शीला कुंअर, 45 वर्ष और दशवंती कुंअर 65, वर्ष की मौत हो गयी जबकि बाकी छह लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये.
घटना सोमवार को देर शाम की बतायी जा रही है. पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह बयान नहीं आया है कि यह घटना कैसे और क्यों हुई है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.