बार-बार कट रही बिजली उपभोक्ता हो रहे परेशान

कवर्ड वायर केबल के काम के चलते काटी जा रही बिजली भभुआ (शहर) : इन दिनों शहर में कवर्ड वायर केबल का काम किये जाने के कारण शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिससे लोग परेशान हैं. सुबह ही बिजली गुल हो जाती है और रात को आती है. बिजली नहीं रहने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:11 AM
कवर्ड वायर केबल के काम के चलते काटी जा रही बिजली
भभुआ (शहर) : इन दिनों शहर में कवर्ड वायर केबल का काम किये जाने के कारण शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिससे लोग परेशान हैं. सुबह ही बिजली गुल हो जाती है और रात को आती है. बिजली नहीं रहने से शहरवासियों को पानी के लिये काफी परेशानी हो रही है. लोगों को पानी के लिए घर में लगे चापाकल या पड़ोस के जेनरेटर संचालित चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है. जिनके घरों में चापाकल हैं, उनका काम तो किसी तरह चल जा रहा है, लेकिन जो लोग समरसिबल पर आश्रित हैं, उनके लिए समस्याओं का अंत नहीं है.
गौरतलब है कि इन दिनों शहर में कवर्ड वायर केबल लगाने का काम चल रहा है, लेकिन इसमें उपभोक्ताओं की परेशानियों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है. लोगों को दिनभर में घंटे-दो घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. और तो और बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती के विषय में पहले से कोई सूचना दी जा रही है. यही नहीं, जिस मुहल्ले में कवर्ड वायर केबल लगाने का काम चल रहा है, उस मुहल्ले की बिजली तो काटी ही जा रही है साथ ही पूरे शहर को बिजली से महरूम कर दिया जा रहा है.
सीएम की यात्रा को लेकर हो रहा केबल का काम
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा को लेकर शहर में कवर्ड वायर केबल का काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम को किसी तरह की कमी न दिख जाये इसलिए यह तैयारी चल रही है लेकिन इसमें आम लोगों की परेशानियों का खयाल नहीं रखा जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री की यात्रा और शहर की समस्या को देखते हुए शहर में कवर्ड केबल वायर लगाये जा रहे है. इसका काम बुधवार तक पूरा हो जायेगा जिसके बाद बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति की जायेगी.
आशिष कुमार झा, सहायक अभियंता बिजली विभाग

Next Article

Exit mobile version