एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर हेल्पलाइन जारी

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर रामपुर : प्रखंड के पीएचसी के एंबुलेंस कर्मचारी सोमवार से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिस कारण सोमवार को क्षेत्र के मरीजो को भारी परेशानी का सामना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिला व वृद्ध लोगो को होना पड़ा. मंगलवार को इसको लेकर प्रभात खबर में खबर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:13 AM
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
रामपुर : प्रखंड के पीएचसी के एंबुलेंस कर्मचारी सोमवार से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिस कारण सोमवार को क्षेत्र के मरीजो को भारी परेशानी का सामना पड़ा.
सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिला व वृद्ध लोगो को होना पड़ा. मंगलवार को इसको लेकर प्रभात खबर में खबर भी छापी गयी थी जिसके बाद एंबुलेंस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने एंबुलेंस के लिए चिकित्सक दल के साथ एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 102 नंबर के अलावा अब 8757516837 नंबर पर फोन कर पीएचसी रामपुर से एंबुलेंस की सुविधा ली जा सकती है. गौरतलब है कि सोमवार को गरीबी की मार झेल रहे एक महादलित परिवार को एंबुलेंस सेवा नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ा था. उचिनर गांव से पांच किमी की दूरी तय कर एक गर्भवती महिला को चार लोगो द्वारा खाट पर टांग कर पीएचसी रामपुर में लाया गया था. गर्भवती महिला उचिनर गांव के बंदुका मुसहर की पत्नी प्रभावती देवी बतायी जा रही थी.
बंदुका मुसहर ने बताया था कि मेरी पत्नी का अचानक सोमवार की दोपहर पेट में दर्द हुआ तो गांव के कुछ लोगों से एंबुलेंस को बुलाने के लिए 102 पर फोन लगाया गया तो कहा गया कि आज वे लोग हड़ताल पर हैं. बंदुका मुसहर को जब कुछ न सूझा तो गांव के ही चार लोगों की मदद से खाट पर टांग कर गर्भवती महिला को पांच किमी दूरी तय कर पीएचसी रामपुर लाया गया. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version