सरकार को करोड़ों राजस्व देनेवाली लालापुर मंडी की सड़क बदहाल

सड़क पर जलजमाव व गंदगी से व्यवसायियों का रहना हुआ मुहाल धरना-प्रदर्शन के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति कोरा साबित हुआ अधिकारियों का आश्वासन कुदरा : लालापुर व्यावसायिक केंद्र की सर्विस सड़क पर जलजमाव से आम लोगों को परेशानी हो रही है. लगभग तीन सौ मीटर के दायरे में यह स्थिति बनी हुई है़ जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 7:23 AM
सड़क पर जलजमाव व गंदगी से व्यवसायियों का रहना हुआ मुहाल
धरना-प्रदर्शन के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति
कोरा साबित हुआ अधिकारियों का आश्वासन
कुदरा : लालापुर व्यावसायिक केंद्र की सर्विस सड़क पर जलजमाव से आम लोगों को परेशानी हो रही है. लगभग तीन सौ मीटर के दायरे में यह स्थिति बनी हुई है़ जानकारी के अनुसार कुदरा लालापुर में रेलवे का समपार ओवरब्रिज बनने के बाद बाजार जाने के लिए ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस सड़क बनी है. पुल निर्माण कंपनी ने बाजार के वाशिंदों के लिए दोनों लेनों में अधूरी नाली बना दी गयी है़ इसके चलते नाली का पानी सड़क पर जमा हो जाता है़ लालापुर कैमूर जिले का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. चावल उद्योग के लिए बिहार में अपनी पहचान बनायी है़ यहां लगभग तीन सौ से ज्यादा छोटी-बड़ी राइस मिलें हैं.
यहां के व्यवसायियों द्वारा सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, फिर भी प्रशासन द्वारा यहां की जनता को पानी भरे सड़कों पर चलने की सौगात मिली है. जिले के सभी प्रखंड में सीएम के होनेवाली निश्चय यात्रा से पूर्व सभी सड़कें व नालियां प्रशासन द्वारा दुरुस्त कर दी गयीं ताकि, कोई शिकायत सीएम तक नहीं पहुंचे. वहीं कुदरा के लालापुर बाजार की पानी भरी सड़कों पर प्रशासन का ध्यान नहीं गया. एक माह पूर्व लालापुर के व्यवसायी संगठन ने यहां की समस्याओं को लेकर धरना देते हुए व सड़क जाम की थी़ इसमें अधिकारियों द्वारा तत्काल समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया था़
आज तक सकारात्मक पहल नहीं हुई़ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व सचिव बृजवंश सिंह ने बताया कि प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण लालापुर व्यवसायिक केंद्र की दुर्गती हुई है.
क्या कहते है बीडीओ
लालापुर की सड़क पर जलजमाव दूर करने को लेकर डीडीसी को पत्र लिखा जायेगा़ उनसे समस्या समाधान को लेकर बातें की जायेंगी़
चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी बीडीओ

Next Article

Exit mobile version