जदयू के होर्डिंग से गंठबंधन के नेता गायब
कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स में लालू, नीतीश को दी जगह जदयू के होर्डिंग, बैनर में सोनिया राहूल, लालू नदारद कांग्रेस और राजद के नेताओं में नाराजगी भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर जदयू द्वारा शहर में लगाये गये होर्डिंग, पोस्टर व बैनर में महागंठबंधन के कांग्रेस एवं […]
कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स में लालू, नीतीश को दी जगह
जदयू के होर्डिंग, बैनर में सोनिया राहूल, लालू नदारद
कांग्रेस और राजद के नेताओं में नाराजगी
भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर जदयू द्वारा शहर में लगाये गये होर्डिंग, पोस्टर व बैनर में महागंठबंधन के कांग्रेस एवं राजद के शिर्ष नेताओं का फोटो नहीं लगाये जाने से जिला स्तरीय कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. वहीं कांग्रेस द्वारा जहां भी होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं.
उन सभी होर्डिंग, पोस्टर व बैनर में जदयू व राजद के शिर्ष नेता नीतीश व लालू को जगह दी है. दरअसल, मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत में भभुआ से लेकर मोहनिया तक पूरा शहर बड़े-बड़े होर्डिंग, पोस्टर व बैनर, तोरणद्वार से पटा हुआ है लेकिन, इन्हीं होर्डिंग, बैनर, पोस्टर व तोरणद्वार को लेकर महागंठबंधन के घटक दल राजद एवं कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी हो गयी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा कि नीतीश कुमार महागंठबंधन के मुख्यमंत्री हैं.
ऐसे में जदयू के लोगों द्वारा जो भी होर्डिगं, पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं. उसमें नीतीश कुमार एवं जदयू नेताओं के हीं फोटो लगाये गये हैं. महागंठबंधन के घटक दल कांग्र्रेस व राजद के शिर्ष नेता सोनिया, राहूल एवं लालू यादव के फोटो को जगह नहीं दी गयी है जो कि काफी आपत्तिजनक एवं तकलीफ देय है. इससे हमलोगों में काफी नाराजगी है कि हमारे शिर्ष नेताओं को उपेक्षित किया गया है जबकि, कार्यक्रम में हमलोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है और हमलोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीजान से लगे हुए हैं.
वहीं राजद के भोला यादव ने कहा कि जदयू के लोगों को अपने पोस्टर, बैनर में नीतीश कुमार के साथ राजद के लालू यादव व कांग्रेस के सोनिया गांधी को जगह दी जानी चाहिए थी लेकिन, उन्होंने क्यों नहीं जगह दिया ये तो जदयू के लोग हीं जानेंगे. फिर भी हम महागंठबंधन के साथ हैं और नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री हैं.