पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर
भभुआ सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैमूर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. मोहनिया व भभुआ के 14 किलोमीटर की दूरी के हर पुल-पुलियों सहित शहर के महत्वपूर्ण व सार्वजनिक स्थानों के रास्तों पर वरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. जगजीवन स्टेडियम में आयोजित […]
भभुआ सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैमूर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. मोहनिया व भभुआ के 14 किलोमीटर की दूरी के हर पुल-पुलियों सहित शहर के महत्वपूर्ण व सार्वजनिक स्थानों के रास्तों पर वरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. जगजीवन स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी. स्टेडियम तक जानेवाले सभी रास्तों सहित स्टेडियम में भी एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, सर्जेंट मेजर संतोष कुमार ओझा, डीएसपी मुख्यालय दिलीप झा सहित अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.
बिना सुरक्षा जांच के नहीं मिला स्टेडियम में प्रवेश
स्टेडियम में पुरुषों व महिलाओं को बिना जांच किये सुरक्षा में लगे जवानों ने अंदर प्रवेश करने नहीं दिया.
स्टेडियम के प्रवेश द्वार संख्या एक और दो पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आइडी राम सहित महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला, अवर निरीक्षक शाहिद असलम व अन्य अधिकारी महिला पुलिस जवानों के साथ मेटल डिटेक्टर डोर से सभा में आ रही महिलाओं व पुरुषों को बारी-बारी से अंदर प्रवेश कराते रहे.
पॉलीथिन व पानी बोतल ले जाने पर थी रोक
चेतना सभा कार्यक्रम के दौरान गांव देहात से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष अपने साथ पॉलीथिन व पानी की बोतल सहित अन्य सामान लेकर मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे थे, लेकिन गेट नंबर दो व तीन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों ने उन्हें उक्त सामान को अंदर सभास्थल पर ले जाने नहीं दिया.