गांव में सोलर लाइट एवं चापाकल लगाये गये
अकबरपुर : कैमूर पहाड़ी के नीचे बसे गांवों धनसा, आमडी एवं सतगलिया में सीआरपीएफ के कमांडेंट भूपेश यादव ने नई सुबह के अंतर्गत पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को बढ़ाने के मकसद से सोलर लाइट एवं चापाकल लगवाये. श्री यादव ने पहाड़ी पर बसे आमडी गांव में चापाकल तथा सतगलिया एवं धनसा में सोलर लाइट का […]
अकबरपुर : कैमूर पहाड़ी के नीचे बसे गांवों धनसा, आमडी एवं सतगलिया में सीआरपीएफ के कमांडेंट भूपेश यादव ने नई सुबह के अंतर्गत पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को बढ़ाने के मकसद से सोलर लाइट एवं चापाकल लगवाये. श्री यादव ने पहाड़ी पर बसे आमडी गांव में चापाकल तथा सतगलिया एवं धनसा में सोलर लाइट का उद्घाटन किया.
श्री यादव ने कहा कि सीआरपीएफ हर मुश्किल घड़ी में ग्रामीण के साथ है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा ग्रामीणों के सेवा में रहेगा. इस अवसर पर सहायक समादेष्टा श्री चौबे, कंपनी कमांडेंट अभिषेक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मुखिया शिवनारायण उरांव मौजूद थे.