कैमूर की वेबसाइट से पांच विभागों के लिंक गायब

ब्लॉक लेबल के अफसरों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची भी नहीं प्रखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आॅप्शन लिंक ही दरकिनार है रामपुर : कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश के 11 दिन बाद वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों की नींद खुली, तो कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट किया गया. प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:06 AM

ब्लॉक लेबल के अफसरों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची भी नहीं

प्रखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आॅप्शन लिंक ही दरकिनार है
रामपुर : कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश के 11 दिन बाद वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों की नींद खुली, तो कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट किया गया. प्रभात खबर में 11 दिसंबर को ‘रामपुर मनरेगा पीओ नुरुल नहीं दिनेश हैं’ व 16 दिसंबर को ‘डीएम के निर्देश पर पांच दिन बाद भी वेबसाइट को नहीं किया गया अपडेट’ से संबंधित खबरें प्रकाशित की गयी थीं. इसके बाद वेबसाइट अपडेट करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों की नींद खुली तब वेबसाइट को अपडेट किया गया.
कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट को अपडेट नहीं होने व होने को लेकर प्रभात खबर द्वारा 23 दिसम्बर को ‘कैमूर वेबसाइट पर सब कुछ उल्टा पुल्टा’ शीर्षक से खबर छापी गयी. अधिकारियों व कर्मियों को लगा कि अब क्या किया जाये, तो उन्होंने कैमूर वेबसाइट के प्रखंड स्तर के अधिकारियों के नाम व नंबर वाले लिंक को हटा कर गायब दिया. इसका खुलासा रविवार को कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट का एक बार पड़ताल करने के दौरान हुआ. वेबसाइट पर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के लिंक पर एजीएम, बीएओ, बीडीओ, बीएसओ, सीडीपीओ, सीओ, आइटी असिस्टेंट, पीओ मनरेगा के जिले के विभिन्न प्रखंड के अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध है लेकिन, जब बीइओ की सूची देखी गयी, तो वो भी लिंक में नहीं है. जब बीइओ की सूची को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया था, फिर उसे क्यों हटा दिया गया. इसका जवाब तो अपडेट करनेवाले अधिकारी या कर्मी ही जान सकते हैं.
इन विभागों की सूची भी है नदारद
कैमूर ऑफिसियल वेबसाइट पर से अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर अपडेट होनेवाले प्रखंड शिक्षा विभाग का लिंक गायब है. अपडेट नहीं होनेवाले जेइ बिजली विभाग, जेइ पीएचइडी विभाग, मेडिकल ऑफिसर, पशुपालन पदाधिकारी ये सभी प्रखंडस्तर के अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर वाले पांच लिंक गायब हैं. इससे साफ पता चलता है कि अपडेट करनेवाले अधिकारी या कर्मी अपने काम के प्रति संवेदनशील नहीं हैं.
भगवानपुर पीएचसी को नहीं किया अपडेट
वेबसाइट के अनुसार जिले के हॉस्पिटल की सूची में भगवानपुर के पीएचसी का नाम ही नहीं है जबकि, सूची में जिले के सभी प्रखंड के पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल का नाम लोड है. पड़ताल के दौरान इस लिंक से भी क्लिक हियर वाले ऑप्शन को गायब पाया गया. इसके पूर्व में वेबसाइट पर हॉस्पिटल के नाम वाली सूची में क्लिक हियर ऑप्शन था. जब रामपुर प्रखंड के क्लिक हियर ऑप्शन पर क्लिक की जाती है, तो रामपुर पीएचसी में कार्यरत सभी डॉक्टर, एएनएम, डाटा ऑपरेटर के नाम व मोबाइल नंबर की सूची खुल जाती थी लेकिन, रविवार को वेबसाइट की लिंक से यह गायब मिला.

Next Article

Exit mobile version