पुलिस ने छापेमारी कर गांजा किया बरामद
मोहनिया नगर. थाना क्षेत्र के मोहनिया के वार्ड नंबर 15 से पुलिस ने छापेमारी कर 12 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद किया. उक्त मामले में एसआइ श्रीराम सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि भभुआ रोड स्थित मोहनिया में गांजे की खरीद-बिक्री चल रही है, जिस मामले में रविवार की […]
मोहनिया नगर. थाना क्षेत्र के मोहनिया के वार्ड नंबर 15 से पुलिस ने छापेमारी कर 12 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद किया. उक्त मामले में एसआइ श्रीराम सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि भभुआ रोड स्थित मोहनिया में गांजे की खरीद-बिक्री चल रही है, जिस मामले में रविवार की रात छापेमारी कर एक मकान से गांजा बरामद किया गया. उक्त मामला भभुआ रोड स्थित शेषनाथ प्रसाद अंवारी निवासी का मकान वार्ड न.15 में है.
जिन्होंने किराये पर अपने मकान का एक कमरा सुनील गुप्ता उर्फ़ बबलू गुप्ता दादर निवासी को दिया था़ सुनील गुप्ता गांजे की खरीद-बिक्री का काम करता था जिस मामले में छापेमारी कर कमरे की तलाशी ली गयी, तो बबलू गुप्ता के कमरे से 12 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद किया गया इस मामले में अभियुक्त अभी तक फरार है. पूछताछ के लिए मकान मालिक को भी हिरासत में लिया गया है. उक्त मामले में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.