17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने दिया कॉलेज खोलने में मदद का भरोसा

स्वर्गीय जगदीश सिंह की जयंती धूमधाम से मनी कर्मनाशा : बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दुर्गावती में एक डिग्री कॉलेज खोलने में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. इंटरस्तरीय विद्यालय कर्णपुरा के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूणरा में […]

स्वर्गीय जगदीश सिंह की जयंती धूमधाम से मनी
कर्मनाशा : बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दुर्गावती में एक डिग्री कॉलेज खोलने में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. इंटरस्तरीय विद्यालय कर्णपुरा के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूणरा में इंटर कॉलेज की पढ़ाई हो रही है लेकिन दुर्गावती में एक महाविद्यालय की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि यहां की जनता वर्षों से कॉलेज की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विधायक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का अध्यक्ष होता है. वह चाहते हैं कि महाविद्यालय के लिए विद्यालय समिति द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये. यहां जमीन व भवन दोनों उपलब्ध हैं.
महाविद्यालय बनाने की मांग को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज बनाने में अगर आर्थिक मदद की जरूरत पड़ेगी, तो आर्थिक सहयोग भी दिया जायेगा. अश्विनी कुमार चौबे ने सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय जगदीश बाबू की प्रशंसा की और कहा कि कॉलेज बनाने के लिए अगर धन की जरूरत पड़ेगी, तो उसकी भी व्यवस्था की जायेगी और यही स्वर्गीय जगदीश सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने डिग्री कॉलेज बनाने के लिए लोगों को संकल्प लेने को कहा. सांसद ने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने बनारस में बीएचयू जैसे विश्वविद्यालय की स्थापना कर कीर्ति हासिल की है.
ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. विधायक अशोक सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना हमारे पुरखे ने वैसे परिस्थितियों में की, जब कोई संसाधन मौजूद नहीं था. हमारे पुरखों ने विद्यालय की स्थापना कर लोगों को इंसान बनाने का कार्य किया. मौके पर एमएलसी संतोष सिंह ने विद्यालय की बाउंड्री के लिए दो लाख रुपये देने का आश्वासन दिया.
इस दौरान काशी विद्यापीठ वाराणसी के प्रमुख रामाकांत सिंह, विमलेश कुमार सिंह, मुखिया दीपक सिंह, अरस्तू खान, जदयू प्रदेश महासचिव अनिल कुशवाहा, राजेश्वर दयाल सिंह, काशीनाथ सिंह, विमलेश कुमार पांडे, मुखिया मकसूद मिया, सुजीत सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर कौशल किशोर द्विवेदी व अन्य मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता कृपा शंकर पांडे एवं संचालन दारा सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें