2550 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
डीइओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक भभुआ नगर : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आगामी आठ जनवरी को होगी. इसमें कुल 2550 छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शुक्रवार को डीइओ रामराज प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ […]
डीइओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक
भभुआ नगर : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आगामी आठ जनवरी को होगी. इसमें कुल 2550 छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शुक्रवार को डीइओ रामराज प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक हुइ्र.
इसमें डीइओ ने परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जायेगी. परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. प्रखंडवार उपलब्ध कराये गये छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर केंद्रों का चयन करते हुए केंद्रों के साथ संबंधित प्रखंड को संबद्ध किया गया है.
बोले डीइओ
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के दौरान सतर्कता बरती जायेगी.
रामराज प्रसाद, डीइओ कैमूर
80 सीटों पर होने हैं नामांकन
जवाहर नवोदय स्कूल चौरसिया में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा 80 सीटों के लिए हो रही है. परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. परीक्षा में कुल 2250 बच्चे शामिल होंगे. शहर के टाउन हाइस्कूल में सबसे ज्यादा 524 बच्चे परीक्षा देंगे.
डीएवी रतवार में 445, एसएस महिला कॉलेज में 238, अटल बिहारी सिंह हाइस्कूल में 170, राज्य संपोषित बालिका हाइस्कूल में 260, उदासी देवी हाइस्कूल में 229 और भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज में 303 व भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज में 381 बच्चे परीक्षा देंगे. परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.