ननिहाल से लौट रहा बच्चा हुआ बीमार, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
भभुआ नगर : सदर प्रखंड के पलका में एक आठ वर्षीय बच्चे की मृत्यु ठंड लगने के कारण हो गयी. मृतक छोटे प्रजापति के पिता प्रमोद प्रजापति दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. मृतक बच्चे के चाचा गोरख कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से छोटे प्रजापति अपने ननिहाल गया हुआ था. वहां से लौटने […]
भभुआ नगर : सदर प्रखंड के पलका में एक आठ वर्षीय बच्चे की मृत्यु ठंड लगने के कारण हो गयी. मृतक छोटे प्रजापति के पिता प्रमोद प्रजापति दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. मृतक बच्चे के चाचा गोरख कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से छोटे प्रजापति अपने ननिहाल गया हुआ था. वहां से लौटने के बाद ठंड के असर से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी.
तबीयत खराब होने से परेशान उसके परिजन उसे इलाज के लिए भभुआ ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों का कहना है कि ठंड लगने के कारण ही उसकी हुई है. हालांकि, ठंड से बच्चे की मौत की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है.