11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल की शुभकामनाएं देने के लिए कार्ड बांटते बच्चे.

बिछिया कॉलेज में एक साथ भोजन का आनंद लेते लोग. बच्चों ने ऐतिहािसक स्थलों की भी ली जानकारी चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का जोरदार स्वागत किया गया. क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉटों पर पूरे दिन काफी संख्या में लोग आये. सुबह से ही मटन और चिकेन की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. […]

बिछिया कॉलेज में एक साथ भोजन का आनंद लेते लोग.

बच्चों ने ऐतिहािसक स्थलों की भी ली जानकारी
चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का जोरदार स्वागत किया गया. क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉटों पर पूरे दिन काफी संख्या में लोग आये. सुबह से ही मटन और चिकेन की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. नववर्ष के स्वागत के लिए सभी लोगों ने अलग-अलग तैयारी कर रखी थी. खासकर नवयुवकों में न्यू इयर मनाने का ज्यादा जोश देखा गया. बच्चे-बूढ़े व जवान सभी पिकनिक स्पॉट पर जाते देखे गये. कैमूर पहाड़ी की गोद में स्थित जगदहवां डैम, करकटगढ़ जलप्रपात, मदुरना पहाड़ी, बख्तियार खां का मकबरा आदि स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ जुटी. लोगों ने नया साल का जश्न मनाने के दौरान ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी भी ली़
नये साल की शुभकामनाएं देने के लिए कार्ड बांटते बच्चे. बिछिया कॉलेज में एक साथ भोजन का आनंद लेते लोग.
डीजे के साथु मचा धमाल, िथरके यूथ
नववर्ष के आगमन को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में लोग शनिवार को देर रात तक डीजे की धुन में नाचते-गाते रहे. इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर लोग बैंड बाजे, डीजे बजा कर नववर्ष को जोरदार स्वागत किया गया. 31 दिसंबर की रात 12 बजे ही आतिशबाजी शुरू हो गयी थी. मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में शनिवार की रात से ही लोग नववर्ष के जश्न में डूबे रहे. 2016 को अलविदा कहने व 2017 का स्वागत करने लोग रात भर जश्न मनाते रहे. सोशल नेटवर्किंग के जरिए भी लोगों ने अपने रिश्तेदारों, मित्रों, सहकर्मी सहित पड़ोसियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं. युवा वर्ग नववर्ष को लेकर काफी उत्साहित नजर आया. बच्चों ने भी समूह बनाकर पिकनिक का मजा लिया. क्षेत्र से कई जत्था पिकनिक मनाने यूपी एवं जिले के कई दर्शनीय स्थलों पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचा. कहीं पूजा-अर्चना कर तो कहीं पिकनिक मना कर 2017 का लोगों ने स्वागत किया. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही. पूजा-आराधना कर लोगों ने परिवार की सुख, समृद्धि और आरोग्य हेतु भगवान से प्रार्थना की. नये साल के जश्न में पिकनिक मनानेवालों का भी उत्साह देखते बना. लोग नदी के किनारे सहित प्रखंड क्षेत्र के कई बगीचों व मैदानों में कई टोलियां पिकनिक मानते दिखे. बच्चों में इसको ले विशेष उत्साह दिखा. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें