profilePicture

लिट्टी-चोखा व नॉनवेज का रहा जलवा

उत्साह. रविवार होने के कारण खूब हुई मीट-मुरगे की बिक्री, दुकानों पर उमड़ी भीड़ सुरक्षा को लेकर तैनात रही पुलिस हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का लोगों ने किया स्वागत मोहनिया शहर : अनुमंडल क्षेत्र में नये साल के जश्न को लेकर तमाम पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी़ 31 दिसंबर की रात से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 7:26 AM

उत्साह. रविवार होने के कारण खूब हुई मीट-मुरगे की बिक्री, दुकानों पर उमड़ी भीड़

सुरक्षा को लेकर तैनात रही पुलिस
हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का लोगों ने किया स्वागत
मोहनिया शहर : अनुमंडल क्षेत्र में नये साल के जश्न को लेकर तमाम पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी़ 31 दिसंबर की रात से ही लोग उत्साहित थे. सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही. लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ नये साल में मंगलमय जीवन की कामना की. वहीं पिकनिक स्थलों पर पूरे दिन रौनक रहा. परिवार के साथ नये साल को मनाने के लिए लोग एक साथ जुटे थे. रविवार को बीते साल की खट्टी-मीठी यादों को संजोये हुए लोग नये साल का जश्न मनाते नजर आये.
मौसम खराब होने के कारण इस साल शहर से लगे पिकनिक स्थल ही लोगों की पहली पसंद रही. इसमें मोहनिया के स्टेशन घेघिया पुल कुदरा में सकरी बांध में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. पिकनिक स्पॉटों में देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहा. सभी जगह पूरे दिन चहल-पहल रही. होटलों में भी दिन में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही. परिवार एवं दोस्तों के साथ लोग यहां न्यू इयर को सेलीब्रेट करने पहुंचे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version