खुशगवार मौसम में मना नये साल का जश्न, खूब झूमे लोग
जश्न. लोगों ने 2016 को अलविदा कह 2017 का किया जोरदार स्वागत भभुआ सदर : शहर सहित पूरे जिले में वर्ष 2016 को अलविदा कहते हुए लोगों ने नववर्ष का जोरदार स्वागत किया. एक तो रविवार और ऊपर से हफ्ते दिन बाद हुए सूर्यदेव के हलके दर्शन ने नये साल के जश्न व उमंग को […]
जश्न. लोगों ने 2016 को अलविदा कह 2017 का किया जोरदार स्वागत
भभुआ सदर : शहर सहित पूरे जिले में वर्ष 2016 को अलविदा कहते हुए लोगों ने नववर्ष का जोरदार स्वागत किया. एक तो रविवार और ऊपर से हफ्ते दिन बाद हुए सूर्यदेव के हलके दर्शन ने नये साल के जश्न व उमंग को और दुगुना कर दिया. नववर्ष के आगमन को लेकर हर तरफ खुशियों का माहौल था. खासकर युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर इसका आनंद लिया, तो बड़े बुजुर्गों व महिलाओं ने दर्शनपूजन कर नये साल के पहले दिन का आरंभ किया. नववर्ष के आगमन और शराबबंदी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. खुद प्रभारी एसपी सह सहायक पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वर्ष के पहले दिन शहर का भ्रमण कर जायजा लेते रहे.
नये साल के आगमन पर खूब हुई आतिशबाजी
इससे पहले देर रात को जैसे ही 12 बजे शहरवासियों ने धूम-धड़ाके के साथ खूब आतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत किया. देर रात 12 बजे शहर के पटेल चौक, अष्टभुजी चौक, एकता चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, पुराना चौक, महावीर मंदिर स्थान आदि जगहों पर युवाओं ने जुट कर नये साल के आगमन का जश्न मनाते हुए खूब आतिशबाजी की. रविवार को कई लोग सर्वप्रथम साल बढ़िया गुजरे इसके लिए भगवान के समक्ष नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया कि उनका सहित सभी का नववर्ष मंगलमय रहे. रविवार को भोर होते ही मंदिरों में खूब भीड़ रही. श्रद्धालु सुबह सवेरे ही नहा धो कर भगवान का आर्शिवाद लेकर अपने नये वर्ष के पहले दिन की शुरुआत करने पहुंचे. शहर स्थित देवी मंदिर, महावीर मंदिर व माता मुंडेश्वरी के दरबार आदि स्थानों पर दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रही.
हर तरफ दिखा जश्न और उत्साह का नजारा
नये वर्ष के आगमन पर रविवार को हर तरफ जश्न का माहौल रहा, एक तरफ नये साल के जश्न मनाने में युवा, किशोर व बच्चे पीछे नहीं रहे, तो शराबबंदी के बाद पहली बार शहर की महिलाओं, युवतियों ने भी पूरे सुकुन के साथ हवाई अड्डा, सीटी पार्क सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर पहुंच कर नये साल का जश्न सेलिब्रेट किया.