भभुआ नगर : सूचना व तकनीक के इस युग में अब भटके बच्चों का पता लगाना बेहद आसान हो गया है. आवश्यकता सिर्फ इस बात की है कि हर माता-पिता अपने बच्चों का भी जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवा लें. आधार नंबरों के जरिये खोये हुए बच्चों को देश के किसी भी कोने में सहज रूप से पहचान कर उनके माता-पिता को सौंपा जा सकता है.
Advertisement
लापता बच्चों को ढूंढ़ने में मदद करेगा आधार कार्ड, जानें कैसे
भभुआ नगर : सूचना व तकनीक के इस युग में अब भटके बच्चों का पता लगाना बेहद आसान हो गया है. आवश्यकता सिर्फ इस बात की है कि हर माता-पिता अपने बच्चों का भी जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवा लें. आधार नंबरों के जरिये खोये हुए बच्चों को देश के किसी भी कोने में […]
मौजूदा समय में पूरे देश में सूचना और दूरसंचार तकनीक की दिशा में नई क्रांति आयी है. एक के बाद एक कर देश के नागरिकों के लिए नई-नई तकनीके शुरु की जा रही है. इसी कड़ी के एक माध्यम का नाम आधार कार्ड भी है जिसके माध्यम से आनेवाले कल में आम आदमी को बहुत सारी सुविधाओं की पेशकश की जानेवाली है. इस संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव सिन्हा ने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से खोये हुए बच्चे की जानकारी लेने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए अभिभावक को सिर्फ इतना करना है कि अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा दें.
आधार नंबर किसी भी व्यक्ति का पूरे देश में सिर्फ एक ही जारी होता है. खोया हुआ बच्चा देश के किसी भी कोने से बरामद किया जायेगा, तो वहां के नजदीकी आधार केंद्र पर ले जा कर बच्चे का फिंगर प्रिंट जैसे ही स्कैन किया जायेगा, उसके बारे में दर्ज करायी गयी सारी जानकारी तुरंत सामने आ जायेगी. आधार कार्ड के माध्यम से बच्चों को ढूंढ़ने की प्रक्रिया बेहद आसान साबित होने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement