टेट्रा पैक में हो रही शराब की सप्लाइ!

भभुआ नगर : शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब का अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है. शराब कारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोकने के लिए नये नये हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश से शराब की सप्लाइ अब टेट्रा पैक में होने लगी है.180 मिली लीटर के टेट्रा पैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 8:36 AM
भभुआ नगर : शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब का अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है. शराब कारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोकने के लिए नये नये हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश से शराब की सप्लाइ अब टेट्रा पैक में होने लगी है.180 मिली लीटर के टेट्रा पैक में शराब भेजी जा रही है ताकि उसे ले जाने में सहूलियत हो.
सूत्र बताते हैं कि जूस के पैकेट के आकारवाले डिब्बों में शराब की पैकिंग की गयी है. पैकेट को उपयोग के बाद आसानी से नष्ट किया जा सकता है. फिलहाल क्वार्टर बोतल के विकल्प के रूप में इस टेट्रा पैक को उतारा गया है. 180 एमएल वाले टेट्रा पैक की कीमत सीमा पार कर शराबबंदी वाले क्षेत्र में आते ही दोगुनी हो जाती है. यूपी में शराब के धंधे से जुड़े एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि आये दिन सीमावर्ती जिलों में यूपी की बनी शराब पकड़ी जा रही है. उपयोग के बाद शराब की बोतल को नष्ट करने में उपयोग करनेवालों को काफी दिक्कत होती है. टेट्रा पैक के उपयोग के बाद इसे नष्ट करना भी आसान है.
सिंडिकेट की सलाह पर नयी पैकिंग
सूत्र बताते हैं कि यूपी में शराब की टेट्रा पैकिंग बिहार में शराब के अवैध धंधे से जुड़े सिंडिकेट की सलाह पर की गयी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में टेट्रा पैक में शराब की बिक्री पहले से हो रही है. बताया जाता है कि यूपी के शराबमाफियाओं ने भी यही फंडा अपनाया है.

Next Article

Exit mobile version