पुसौली रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं नदारद

पुसौली : गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित पुसौली रेलवे स्टेशन भले ही कमाई करने में आगे है, पर यात्रियों को सुविधा देने में काफी पीछे हैं. यहां प्लेटफॉर्म से लेकर पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. रेल यात्री इस स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियाें से लेकर रेलवे के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 6:53 AM
पुसौली : गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित पुसौली रेलवे स्टेशन भले ही कमाई करने में आगे है, पर यात्रियों को सुविधा देने में काफी पीछे हैं. यहां प्लेटफॉर्म से लेकर पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है.
रेल यात्री इस स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियाें से लेकर रेलवे के अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कई बार स्टेशन पर धरना भी दिया गया. इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी इसे हमेशा अनसुना करते हैं. गौरतलब है कि गया-मुगलसराय रेल मंडल में पुसौली रेलवे स्टेशन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं. इस स्टेशन से कुदरा, मोहनिया व सोनहन थाना क्षेत्रों के दर्जनों गांव के लोग यात्रा के लिए आते हैं. आर्थिक आय देने में भी स्टेशन का ग्राफ ऊंचा है. फिर भी स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यवस्था नहीं है. इससे यात्री परेशान हैं. गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई के कारण ट्रेन में चढ़ने व उतरने के दौरान महिलाएं, बच्चों व वृद्धों को काफी परेशानी होती है.
स्टेशन की मुख्य समस्याएं
पुसौली स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर शेड का अभाव, यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त कुरसी व बेंच की कमी, प्लेटफाॅर्म का काफी नीचा होना, साफ-सफाई नहीं होना व प्लेटफॉर्म पर लगे चापाकल एवं लाइट का मरम्मत के अभाव में बंद रहना, पार्सल घर का नहीं होना, पूछताछ ऑफिस का अभाव व स्टेशन कर्मियों द्वारा फोन पर ट्रेन की जानकारी नहीं देना आदि कई ऐसी समस्याएं हैं, जो यात्री सुविधा के लिए आवश्यक माना जाता है.
क्या कहते हैं स्टेशन उपाधीक्षक
स्टेशन के उपाधीक्षक बेचन सिंह ने बताया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नहीं होने से यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने पर परेशानी होती है. स्टेशन पर व्यवस्था के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. यहां प्रतिदिन टिकट का सेल तीन से चार हजार तक है.

Next Article

Exit mobile version