9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

भभुआ नगर : 14 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट और 1 मार्च से होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को ले शिक्षा विभाग ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. राज्यस्तर पर पिछले वर्ष हुए इन परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराये जाने को ले […]

भभुआ नगर : 14 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटरमीडिएट और 1 मार्च से होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को ले शिक्षा विभाग ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. राज्यस्तर पर पिछले वर्ष हुए इन परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराये जाने को ले जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है. इसे देखते हुए दोनों परीक्षाओं के लिए तीन-तीन अतिरिक्त केंद्र बनाये जायेंगे ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो. मैट्रिक की परीक्षा में 33082 तो इंटरमीडिएट में 24071 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.
इंटर में 11,414 छात्राएं
वर्ष 2017 के इंटर परीक्षा में कुल 24071 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें छात्रों की संख्या 12657 है. वहीं, 11414 छात्राएं परीक्षा देगी. गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष छात्राओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मोहनिया अनुमंडल में एक तथा भभुआ अनुमंडल में तीन अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बढ़ाये गये हैं. इस प्रकार जिला मुख्यालय में 13 तथा मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में पांच केंद्र निर्धारित किये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किया गया है, जबकि छात्राओं के परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल स्तर पर निर्धारित हैं. इंटर की परीक्षा आगामी 14 फरवरी से शुरू होगी, जो 25 फरवरी को समाप्त होगी.
बोले डीइओ
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को जिले में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए विभाग कृतसंकल्पित है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन होगा. छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त केंद्र बनाये गये है.
रामराज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी
मैट्रिक की परीक्षा में 33082 छात्र-छात्राएं
मैट्रिक की कदाचारमुक्त परीक्षा को ले विभाग कृतसंकल्पित है. इस परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र 12832 हैं.वहीं, छात्राओं की संख्या 13694 यानी कुल 26526 छात्र इस वर्ष परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करानेवाले परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, पूर्ववर्ती (जो परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके) छात्र-छात्राओं के रुझान से 2016 के कुल अनुत्तीर्ण 16399 परीक्षार्थियों में से 40 प्रतिशत परीक्षार्थियों द्वारा वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की सूचना स्कूलों से मिली है. इस प्रकार 2017 के कुल नियमित और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की कुल संख्या के 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या का आधार मान कर विद्यालयों में परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गयी है. इस प्रकार 1 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में कुल 33082 परीक्षार्थियों के भाग लेने की बात कही गयी है, जिनमें 15842 छात्र व 17240 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.
बनाये गये 23 परीक्षा केंद्र
गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग 6553 परीक्षार्थियों की बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए तीन अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाये गये है. मोहनिया अनुमंडल में एक तथा भभुआ में दो केंद्र तैयार किये गये हैं. इस प्रकार मैट्रिक परीक्षा में इस बार भभुआ अनुमंडल में 15 तथा मोहनिया में 8 परीक्षा केंद्र तैयार किये गये हैं. कुल मिला कर मैट्रिक परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें