बैठक में अनुपस्थित हेडमास्टरों को शोकॉज, वेतन भी कटेगा

मानव शृंखला को लेकर हाइस्कूलों के एचएम के साथ हुई बैठक 19 को निकलेगी साइकिल रैली भभुआ नगर : आगामी 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सोमवार को शहर के टाउन हाइस्कूल में सभी हाइस्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक हुई जिसमें आगामी 19 जनवरी को आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:20 AM
मानव शृंखला को लेकर हाइस्कूलों के एचएम के साथ हुई बैठक
19 को निकलेगी साइकिल रैली
भभुआ नगर : आगामी 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सोमवार को शहर के टाउन हाइस्कूल में सभी हाइस्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक हुई जिसमें आगामी 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली साइकिल रैली को सफल बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ.
इस महत्वपूर्ण बैठक से गायब रहनेवाले हेडमास्टरों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीपीओ साक्षरता अमेरिका प्रसाद ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान के तहत बननेवाली मानव शृंखला को लेकर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाइस्कूलों व मिडिल स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ इस जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर शामिल होने का निर्देश दिया गया. दोनों अनुमंडल मुख्यालय में स्थित हाइस्कूलों के बच्चे मुख्यालय में और अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र से पांच किलोमीटर के दायरे में पड़नेवाले स्कूलों के छात्र-छात्रा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होनेवाली रैली में भाग लेंगे.
इसके अलावा अन्य स्कूल अपने पोषक क्षेत्रों में साइकिल रैली आयोजित करेंगे. बैठक के दौरान शारदा ब्रजराज स्कूल मोहनिया, हाइस्कूल कल्याणपुर, हाइस्कूल मचखियां, हाइस्कूल नौहट्टा सहित कई स्कूलों के हेडमास्टर बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पाये गये. इस मामले में बैठक से गायब रहनेवाले सभी हेडमास्टर का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version