मृतका बेलौड़ी गांव की थी रहनेवाली
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को हटाया
मोहनिया नगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप एनएच दो पर मंगलवार की शाम सासाराम से आ रहे ट्रक ने एक आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत बच्ची का नाम अलीसा है और वह बेलौड़ी गांव की रहनेवाली थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आधा घंटे तक एनएच दो को जाम कर रखा. घटना की सूचना पर पहुंची ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया.
उधर, बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम वह मोहनिया से अपनी मां के साथ बाजार कर ऑटो से बरेज गांव पहुंची. वहां से एनएच दो की दूसरी तरफ जाने के लिए वह सड़क पार कर रही थी कि अचानक सासाराम की ओर से आ रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया, जबकि उसकी मां ने किसी तरह भाग कर जान अपनी जान बचायी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा किया, तो ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने एनएच दो जाम कर दिया. सूचना पाकर बीडीओ अरुण कुमार, सीओ राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. ग्रामीणों ने कहा कि बरेज गांव के पास एनएच दो पर ओवरब्रिज एवं तत्काल दोनों तरफ ब्रेकर लगाया जाये. प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत सहायता राशि दी जायेगी.