भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत लहुरबाडी गांव के समीप आज एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर एक पुल के नीचे कुदरा नदी में गिर जाने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उनके पति गंभीर रुप से घायल हो गया.
मोहनिया पुलिस उपाधीक्षक मनोज राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत पचगाई गांव के मुसाफिर पांडेय अपनी पत्नी शरमा देवी को एक मोटरसाइकिल के जरिए अपने ससुराल और बिहार के कैमूर जिले के कुचिला थाना अंतर्गत अहिरौली गांव जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत लहुरबाडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 में उभरे गड्ढे से बचने के क्रम में उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी तथा बिना रेलिंग वाले उक्त पुल के नीचे जा गिरी. जिसमें शरमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मुसाफिर पांडेय गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
मनोजराम ने बताया कि घायल मुसाफिर पांडेय को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 को करीब दो घंटों के लिए जाम किये रखा. जिन्हें समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.