Advertisement
जाम में फंसने के बाद एसडीओ ने सड़क से दुकानों को हटाया
सड़क पर लगी मुरगा व मीट दुकानों पर कार्रवाई दुकानदारों पर जुर्माना लगाने का निर्देश अपने आवास से अनुमंडल कार्यालय जा रहे थे अधिकारी मोहनिया शहर : स्थानीय शहर के एनएच-दाे की सर्विस सड़क के किनारे लगी मीट मुरगा व फलों की दुकानों को हटाया. दुकानदारों पर एसडीओ द्वारा बरती गयी सख्ती से पूरा दिन […]
सड़क पर लगी मुरगा व मीट दुकानों पर कार्रवाई
दुकानदारों पर जुर्माना लगाने का निर्देश
अपने आवास से अनुमंडल कार्यालय जा रहे थे अधिकारी
मोहनिया शहर : स्थानीय शहर के एनएच-दाे की सर्विस सड़क के किनारे लगी मीट मुरगा व फलों की दुकानों को हटाया. दुकानदारों पर एसडीओ द्वारा बरती गयी सख्ती से पूरा दिन हड़कंप रहा. सोमवार को एसडीओ आवास से अनुमंडलीय कार्यालय जा रहे थे कि चांदनी चौक में लगे जाम में फंस गये. किसी तरह गार्ड के द्वारा गाड़ी को बाहर निकाला गया, लेकिन जैसे ही आगे कार्यालय जाने के लिए बढ़े कि सर्विस सड़क के किनारे आधा दर्जन से अधिक मीट मुरगा व फलों की दुकानें सजी थीं. सड़क पर ठेले लगे थे. इसके बाद वह गाड़ी से बाहर निकले. फिर क्या था, हर ओर अफरातफरी मच गयी. ठेला छोड़ दुकानदार भागने लगे.
एसडीओ ने पुलिस व कनीय अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसडीओ को वहां से जाने के बाद सभी दुकानदारों दुकान समेट लिया. एसडीओ ने बताया कि किसी भी हाल में सड़क के किनारे दुकानें नहीं लगेंगी. कार्रवाई के लिए पुलिस को कहा गया है. इसके बाद सड़क पर दुकान लगाने पर दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement