हितैषी बन कर दिया धोखा, उड़ाये 68 सौ रुपये

मंगलवार को अखलासपुर बस स्टैंड के निकट हुई घटना वाराणसी से घर लौट रहा था पीड़ित युवक भभुआ : आप कहीं जा रहे हैं व पीछे से कोई युवक आपको आवाज देकर कहे कि आपका कुछ गिर पड़ा है, तो निश्चित तौर पर आप समझेंगे कि वह आपका हितैषी है. लेकिन, अखलासपुर बस स्टैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 2:13 AM
मंगलवार को अखलासपुर बस स्टैंड के निकट हुई घटना
वाराणसी से घर लौट रहा था पीड़ित युवक
भभुआ : आप कहीं जा रहे हैं व पीछे से कोई युवक आपको आवाज देकर कहे कि आपका कुछ गिर पड़ा है, तो निश्चित तौर पर आप समझेंगे कि वह आपका हितैषी है. लेकिन, अखलासपुर बस स्टैंड के निकट हुई एक घटना के बाद ऐसे ‘हितैषी’ लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
असल में वाराणसी से लौट रहे एक युवक से हितैषी बनने का स्वांग रच कर ही छह हजार आठ सौ रुपये उड़ा लिये गये. घटना मंगलवार की दोपहर अखलासपुर स्टैंड के पास की है. जेवर्जीकला का रहनेवाला वीरेंद्र साह पीठ पर बैग लाद कर वाराणसी से अपने घर लौट रहा था. अखलासपुर स्टैंड पर वह वाहन से उतरा था और पैदल ही घर की ओर जा रहा था.
युवक ने बताया कि चूंकि स्टैंड से महज 5-7 किलोमीटर दूर उसका घर था, इसलिए वह पैदल ही जाने लगा. उसके बैग का चेन खराब था. युवक ने बताया कि अखलासपुर बस स्टैंड से कुछ कदम आगे बढ़ा था, कि तीन युवकों ने उसे आवाज दी व कहा कि उसके बैग से एक रूमाल गिर गया है जिसमें कुछ बंधा हुआ है. यह सुन कर वीरेंद्र रुक गया. तीन में से दो युवक उसके पास आये और रूमाल दिखा कर उससे बात करने लगे. वीरेंद्र उनकी बातों में उलझ गया, तभी तीसरे युवक ने बैग में हाथ डाल कर छह हजार आठ सौ रुपये निकाल लिया और फरार हो गया. इधर, दोनों युवकों ने उसे अपनी बातों में तब तक उलझाये रखा, जब तक तीसरा युवक आंखों से ओझल नहीं हो गया. युवक कुछ समझ पाता, तब तक बाकी दोनों युवक भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये.
घटना से परेशान वीरेंद्र ने तीनों को काफी ढूंढा लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला, तो हार कर वह नगर थाने पहुंचा व थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों से मौखिक तौर पर घटना की जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले सिकंदरपुर की एक महिला और उसकी भाभी को इसी तरह बातों में उलझा कर कुछ महिलाओं ने सोने के गहने ठग लिये थे.

Next Article

Exit mobile version