यात्रा करते समय भी ले सकते हैं रेल टिकट
यूटीएस ऑन मोबाइल एप करेगा सहयो भभुआ नगर : रेलवे की ओर से जेनरल बोगी में यात्रा करनेवालों को राहत देने के लिए नया एप लांच किया जा रहा है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप के जरिये जेनरल बोगी में यात्रा करनेवाले यात्री मोबाइल पर ही अपना टिकट निकाल सकते हैं. जेनरल टिकट लेनेवाले यात्रियों को […]
यूटीएस ऑन मोबाइल एप करेगा सहयो
भभुआ नगर : रेलवे की ओर से जेनरल बोगी में यात्रा करनेवालों को राहत देने के लिए नया एप लांच किया जा रहा है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप के जरिये जेनरल बोगी में यात्रा करनेवाले यात्री मोबाइल पर ही अपना टिकट निकाल सकते हैं. जेनरल टिकट लेनेवाले यात्रियों को बुकिंग काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ
यूटीएस ऑन मोबाइल स्कीम का लाभ लेने के लिए यात्रियों को गूगल प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल करना होगा. एंड्राइड व विंडो दोनों तरह के फोन में सेवा को नि:शुल्क लोड किया जा सकता है. इसके बाद मोबाइल पर जेनरल टिकट ले सकते हैं. इस सेवा का लाभ लेनेवाले यात्रियों के मोबाइल फोन में जीपीएस सेवा भी शुरू रहनी चाहिए, ताकि, जीपीएस के जरिये ऑनलाइन लोकेशन ट्रेस हो सके.
एप इंस्टॉल होते ही बनेगा अकाउंट
यूटीएस ऑन मोबाइल एप के इंस्टॉल होने के बाद ऑटोमेटिक रेल वॉलेट नाम से एक अकाउंट बनेगा. यह खाता शून्य से बनेगा. रेल वॉलेट को यूटीएस काउंटर या आइआरसीटीसी की बेवसाइट के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है. यह सुविधा केवल जीपीएस मोबाइलधारकों के लिए उपलब्ध है. इसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी रिचार्ज किया जा सकता है.