विकास के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी : अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन आयोजित भभुआ शहर : शहर के एमएसआइटी स्कूल में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता मयंक भूषण ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीपक कुमार, शरद चंद संतोष व अनुराग श्रीवास्तव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में शिक्षा का अलख जगानेवाला […]
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन आयोजित
भभुआ शहर : शहर के एमएसआइटी स्कूल में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता मयंक भूषण ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन दीपक कुमार, शरद चंद संतोष व अनुराग श्रीवास्तव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में शिक्षा का अलख जगानेवाला बिहार आज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है. स्टूडेंट उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों पर आश्रित हो गये हैं. रोजगार की संभावनाएं भी घटती जा रही हैं. एससी-एसटी के छात्रों की छात्रवृत्ति की कटौती को अमानवीय व्यवहार बताया. मौके पर राकेश पांडेय, अनिल दुबे, पंकज श्रीवास्तव, आलोक सिंह, राजन, अनामिका,सीता, निधि, राजन सिंह, नीरज गुप्ता, कुष्ण कुमार, रत्नाकर तिवारी, खुशबू, मुन्ना तिवारी आदि थे.