एमडीएम घोटाला मामले में हेडमास्टरों को नोटिस
भभुआ नगर : मिड डे मिल के रुपयों की वसूली को लेकर शिक्षा विभाग सख्त है. निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में पायी गयीं गड़बड़ियों को आधार बना कर विभाग प्रधानाध्यापकों द्वारा कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दिखा कर लिये गये रुपये वसूल करने के लिए हेडमास्टरों को चिह्नित कर […]
भभुआ नगर : मिड डे मिल के रुपयों की वसूली को लेकर शिक्षा विभाग सख्त है. निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में पायी गयीं गड़बड़ियों को आधार बना कर विभाग प्रधानाध्यापकों द्वारा कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दिखा कर लिये गये रुपये वसूल करने के लिए हेडमास्टरों को चिह्नित कर रहा है. इसी क्रम में विभाग ने जिले के 19 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है. निरीक्षण के दिन भौतिक उपस्थिति व विगत सप्ताह की औसत उपस्थिति में 10 प्रतिशत से ज्यादा का अंतर पाये जाने पर विभाग के सचिव ने राशि वसूली का निदेश दिया है. इस मामले में इन स्कूलों के एचएम को शो-कॉज भी किया गया था. संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर विभाग ने राशि वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए रुपये तीन दिनों के अंदर लौटाने का निर्देश दिया है.
इस काम में अगर एचएम लापरवाही करते हैं, तो राशि की वसूली इनके वेतन से की जायेगी. एमडीएम मामले में स्कूलों में दिये जा रहे खाद्यान्न को लेकर की जा रही गड़बड़ी को विभाग के सचिव ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में यहां तक निर्देश प्राप्त है कि जिन स्कूलों के एचएम पर एक लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की जानी है. उनसे राशि की वसूली करते हुए उनके बरखास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. सचिव के फरमान के बाद विभागीय अधिकारी भी सकते में हैं. अब विभाग जिलास्तर पर विभिन्न स्कूलों में एचएम द्वारा मिड डे मिल में की गयी गड़बड़ी व राशि वसूली को लेकर गंभीर दिख रहा है.
विद्यालयों के नाम रुपये
सरैया न्यू प्राथमिक विद्यालय 6075
नाटी न्यू प्राथमिक विद्यालय 10125
सपनौतिया प्राथमिक विद्यालय 8154
डुमरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय 5440
कमता न्यू प्राथमिक विद्यालय 4530
जगतपुरा प्राथमिक विद्यालय 4682
हथियाबांग न्यू प्राथमिaक विद्यालय 1812
चुआं उत्क्रमित विद्यालय 8295
मातर उत्क्रमित मध्य विद्यालय 7283
पटना (रामपुर) उत्क्रमित मध्य विद्यालय 62103
बसुहारी प्राथमिक विद्यालय 5574
नावाडीह न्यू प्राथमिक विद्यालय 2643
मरिचावं प्राथमिक विद्यालय 2307
अभैदे न्यू प्राथमिक विद्यालय 2883
शेरपुर प्राथमिक विद्यालय 38507
भदौरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय 13390
बहौता न्यू प्राथमिक विद्यालय 3706
एमडीएम के रुपये वसूलने में विभाग युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. विभाग इससे पहले कुल 87 हेडमास्टरों को नोटिस भेज चुका है, लेकिन कई हेडमास्टरों ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अपील दायर की है. अपील खारिज हो जाती है, तो विभाग इनसे अधिक व्यय किये गये रुपये की वसूली करेगा. एमडीएम की राशि वसूली के मामले में हो रही कार्रवाई से शिक्षकों में आक्रोश भी है. शिक्षकों का कहना है कि निरीक्षण के क्रम में मौजूदा अधिकारी जिस जांच रिपोर्ट को आधार मानकर कार्रवाई कर रहे हैं वह सही नहीं है.