profilePicture

महंगे मोबाइल के शौक ने बनाया युवक को चोर!

मोबाइल के साथ गिरफ्तार भभुआ : महंगे मोबाइल के शौक ने एक युवक को चोर बना दिया! सुन कर आश्चर्य हो सकता है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में युवक ने जो बयान दिया है उससे तो यही लगता है. पुलिस के हत्थे चढ़े चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के जीतन बिंद ने पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:16 AM

मोबाइल के साथ गिरफ्तार

भभुआ : महंगे मोबाइल के शौक ने एक युवक को चोर बना दिया! सुन कर आश्चर्य हो सकता है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में युवक ने जो बयान दिया है उससे तो यही लगता है.
पुलिस के हत्थे चढ़े चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के जीतन बिंद ने पुलिस को बताया है कि महंगे मोबाइल के शौक के कारण ही वह चोर बन गया. इस मामले में पुलिस ने जीत के मौसेरे भाई उमेश बिंद को भी हिरासत में लिया है. घटना के अनुसार पिछले पांच फरवरी को शहर से सटे सारंगपुर गांव के युवक मनीष कुमार का मोबाइल किसी ने चोरी कर ली थी. युवक ने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए उक्त मोबाइल के आइएमइआइ (इंटरनेशनल मोबाइल इक्वीपमेंट आइडेंटिटी) नंबर को सर्विलांस पर डाला, तो युवक का लोकेशन पुलिस को पता चल गया.
इसके बाद पुलिस ने उक्त चोर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह अपने मौसी के घर सारंगपुर गया हुआ था, जहां उसने उक्त मोबाइल देखा था. मोबाइल महंगा था जिसे देख कर उसने उसे पाने की हसरत पाल ली व मौका देखते ही उसने मोबाइल उड़ा दिया. पुलिस ने

Next Article

Exit mobile version