ताहि प्रकाश हमारा…

उत्सव. प्रकाशपर्व पर नगर भ्रमण व कीर्तन भभुआ शहर : शहर के गुरु तेगबहादुर गुरुद्वारा में सरवंशदानी साहिब कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. तीन दिनों तक चलनेवाले प्रकाशपर्व के दूसरे दिन रविवार को सिख समुदाय के लोग और बाहर से आये जत्थेदारों ने नगर भ्रमण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:18 AM

उत्सव. प्रकाशपर्व पर नगर भ्रमण व कीर्तन

भभुआ शहर : शहर के गुरु तेगबहादुर गुरुद्वारा में सरवंशदानी साहिब कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. तीन दिनों तक चलनेवाले प्रकाशपर्व के दूसरे दिन रविवार को सिख समुदाय के लोग और बाहर से आये जत्थेदारों ने नगर भ्रमण किया. महिलाओं व पुरुषों ने गुरु वाणी का पाठ किया. शहर में कई जगहों पर जत्थेदारों के लिए पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. एसपी आवास के समीप पास तैनात मनजीत सिंह व अन्य जवानों के द्वारा जत्थेदारों का स्वागत किया गया़ उन्हें जलपान कराया. जत्थेदारों में नगर परिषद अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह आदि भी थे.
माैके पर सरदार मनमिंदर सिंह सोडी हुजूरी रागी जत्था अयोध्यापुरी, बाबा गुरुजीत सिंह खालसा, अयोध्या, भाई मानिक सिंह प्रधान टकसाल संगत सासाराम, नानक दरबार संगत सासाराम, श्री गुरु सिंह सभा, सरदार अजीत सिंह, मंगल सिंह मलहोत्रा, सुरजीत सिंह, सरदार वीरेंद्र, सरदार परमजीत सिंह, अमरजीत कौर, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर सहित सासाराम, बनारस, मुगलसराय, अहिरौरा, अयोध्यापुरी तथा पटना के जत्थेदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version