सात लोग गिरफ्तार नौ गैस सिलिंडर जब्त

घरेलू गैस का कर रहे थे कॉमर्शियल इस्तेमाल भभुआ सदर : होटलों व नाश्ते औकी दुकानों में मंगलवार को घरेलू गैस का उपयोग करने के आरोप में सात होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया व नौ सिलिंडर जब्त किये किये. मंगलवार को एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ पासवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:47 AM

घरेलू गैस का कर रहे थे कॉमर्शियल इस्तेमाल

भभुआ सदर : होटलों व नाश्ते औकी दुकानों में मंगलवार को घरेलू गैस का उपयोग करने के आरोप में सात होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया व नौ सिलिंडर जब्त किये किये. मंगलवार को एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ पासवान, अयाज अहमद सहित नगर थाना के अवर निरीक्षक शाहिद असलम के नेतृत्व में एकता चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा, सब्जीमंडी, पुराना चौक, पूरब बाजार सहित कचहरी रोड में स्थापित होटलों व चाय नाश्ते व चाउमीन की दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान एकता चौक पर हरे कृष्ण स्वीट‍्स, न्यू जगदंबाप स्वीट्स,
जायका सहित पूरब पोखरा पर घरेलू गैस का उपयोग कर रहे उपेंद्र पासवान व चंद्रजीत सहनी सहित दो अन्य लोगों को पकड़ा गया. घरेलू गैस का होटल में प्रयोग करने पर कमलेश पासवान, जितेंद्र प्रसाद चौरसिया, रवींद्र कुमार आदि को हिरासत में भी लिया गया. मंगलवार को अचानक शहर में इस प्रकार कार्रवाई पर हड़कंप मच गया. घरेलू गैस का उपयोग करते पकड़े गये सभी दुकानदारों व संचालकों पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ पासवान द्वारा नगर थाने में केस दर्ज किया गया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज कराये गये केस पर पकड़े गये सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version