टोल प्लाजा के समीप से उत्पाद विभाग ने नशे में धुत तीन शराबियों को किया गिरफ्तार
भभुआ सदर : शुक्रवार को अपराह्न 11 बजे शहर के कचहरी स्थित मुख्य द्वार पर उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब शराब के नशे में दुत रहे एक शराबी ने वहां हंगामा मचा दिया. चैनपुर के अवखरा निवासी अजय कुमार जिसका उसकी पत्नी के साथ विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है वह शुक्रवार को शराब के नशे में कचहरी में आया हुआ था.
इसी दौरान वह वहां किसी बात पर लोगों से नशे में उलझ गया. हल्ला हंगामे पर इसकी सूचना उत्पाद पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे उत्पाद अवर निरीक्षक अमिताभ चंद्र व सिपाही इकबाल अहमद ने युवक को दबोचते हुये उसका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुये न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उधर गुरुवार की रात कर्मनाशा टोल प्लाजा के समिप से युपी से शराब पीकर लौट रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लीया. उत्पाद अवर निरिक्षक अमिताभ चंद्र के अनुसार पकड़े गये मोहनिया पिपरियां के मुन्ना सिंह, मोहनिया सदासपुर के नगेन्द्र बिन्द व कटरा कला के शैलेश कुमार शर्मा को हिरासत में लेते हुये उनका मेडिकल जांच करा उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.