देवी पार्वती से विवाह करने पालकी पर सवार होकर आये भोलेशंकर

भभुआ सदर : सभी रूपों में पूजे जानेवाले भगवान शंकर की विशेष आराधना का पर्व महाशिवरात्रि जिले भर में शुक्रवार को श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर शहर के मंदिरों व शिवालयों में महिला व पुरुष भक्तों का तांता लगा रहा. घरों में भी देवों के देव महादेव की विशेष पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:41 AM
भभुआ सदर : सभी रूपों में पूजे जानेवाले भगवान शंकर की विशेष आराधना का पर्व महाशिवरात्रि जिले भर में शुक्रवार को श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर शहर के मंदिरों व शिवालयों में महिला व पुरुष भक्तों का तांता लगा रहा. घरों में भी देवों के देव महादेव की विशेष पूजा की गयी़
सुबह से ही मंदिरों में घंटे घड़ियाल की ध्वनि के बीच दिन भर बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे. भक्तों ने भगवान भोले का दूध, दही, शहद, घी से अभिषेक कर बेलपत्र व फल, फूल समर्पित किया गया़ शहर के डाकेश्वर महादेव मंदिर, महामंडलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, प्राचीन दुर्गा स्थान, महादेव मंदिर चमनलाल पोखरा, महावीर मंदिर, महादेव मंदिर सहित आसकरण बाबा, देवी मंदिर, सदर अस्पताल स्थित शिव मंदिर, संतोषी माता मंदिर आदि को फूलों व लरियों से सजाया गया था.
सुख समृिद्ध की कामना
महाशिवरात्रि पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों से 12 शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक के लिए हरिद्वार स्थित हरकीपौढ़ी से गंगा जल लाकर भक्तों ने भगवान शिव पर चढ़ाया़ वाराणसी सहित जिले के प्रमुख विद्वानों ने वेद मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना करायी.
इस दौरान हरकीपौढी का जल अमाव स्थित दयालनाथ महादेव मंदिर, सिरबिट स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर, सिरिहिरा स्थित अक्षयवर महादेव मंदिर, चैनपुर स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, उमापुर स्थित हजारा शिवलिंग, सरौया के अर्धनारेश्वर मंदिर, सुंदरगढ़ सुंदरी स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, पुलिस लाइन के डाकेश्वर महादेव मंदिर, महामंडलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, नगर थाना सहित अन्य स्थानों में चढ़ाया गया़ भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की गयी.
सुबह से मंिदरों में लगा रहा भक्तों का तांता
महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया. नगर में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एसडीओ ललन प्रसाद सहित नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ सुरक्षा इंतजाम का जायजा शहर में लेते रहे. सुबह से ही शहर के मंदिरों व शिवालयों में आनेवाली भीड़ से निबटते रहे़
निकाली गयी शिव बरात
शहर में शुक्रवार की शाम सजी-धजी पालकी व नाच-गाने के साथ भगवान शिव की बरात शहर के पुलिस लाइन से निकाली गयी़ यह नगर थाना स्थित महामंडलेश्वर मंदिर पहुंची. वहां भगवान शिव की माता पार्वती से शादी करायी गयी. इस अनोखी बरात में पुलिस के अधिकारी, जवान सहित काफी संख्या में शहरवासी शामिल थे. इसके अलावा शहर के असकरण बाबा मंदिर में भी शिव बरात निकाली गयी. महिलाओं द्वारा शिव बरात के दौरान मंगल गीत गाये गये. पुलिस लाइन समेत कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया.
स्थापित हुईं प्रतिमाएं
महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के कई स्थानों पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की गयी़ वहां भी पूजा-अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालु जुटे. शहर के गवई मुहल्ला पश्चिमी बाजार, बिजली काॅलोनी, जायसवाल पूजा संघ, सिवों सहित अन्य स्थानों पर शिव की मनभावन प्रतिमा स्थापित की गयी थी. देर शाम सभी प्रतिमाओं के साथ नगर जुलूस निकाला गया़ युवा शिव धुन पर थिरकते रहे.
शिवालय में अखंड हरिकीर्तन आयोजित
कुदरा : महाशिवरात्रि पर पियां गांव के शिवालय में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के गांवों से काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. शिव मंदिर की स्थापना महाशिवरात्रि के दिन होने के कारण स्थापना वर्ष से ही ग्रामीणों ने स्थापना दिवस पर अखंड हरकीर्तन करने का निर्णय लिया था.यह सिलसिला आज भी जारी है. ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित शिवमंदिर अपने सौंदर्य के लिए विख्यात है. यहां बने धर्मशाला में लोगों के रुकने की भी व्यवस्था है. शनिवार को अखंड कीर्तन समाप्ति के बाद दोपहर में भंडारे का आयोजन जायेगा. मौके पर आयोजक विजय सिंह आदि मौजूद थे.
शिव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार
चांद : प्रखंड क्षेत्र के दुलही स्थित प्राचीन शिवमंदिर का ग्रामीणों द्वारा जीर्णोद्धार किया गया. जीर्णोंद्धार में आये पूरे खर्च का गांववालों ने वहन किया़ रामीणों ने श्रमदान भी किया.
मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत महाशिवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में भगवान शंकर की भव्य शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा की गयी़ अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, गुड्डू सिंह, रवि प्रकाश सिंह आदि थे़
हरसू ब्रह्मा मंिदर में हुए विशेष आयोजन
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी थी़ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी़ शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भोले के भक्तों का तांता सूर्य की पहली किरण के साथ ही लगना शुरू हो गया था.
बम-बम भोले के जयकारे मंदिरों में गुंजायमान होने से वातावरण भी शिवमय हो गया. महाशिवरात्रि पर हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, अमांव, मालिक सराय, स्थानीय थाना स्थित शिव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर चैनपुर सहित अन्य शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर सूर्योदय के साथ ही शुरू हो गया था.

Next Article

Exit mobile version