रोज सड़क पर बह जाता है हजारों लीटर पीने का पानी

कई महीनों से पाइप है क्षतिग्रस्त रामगढ़ :स्थानीय बाजार स्थित टंकी से जुड़े पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है जबकि पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी बरबाद हो रहा है. आश्चर्य की बात है कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:53 AM
कई महीनों से पाइप है क्षतिग्रस्त
रामगढ़ :स्थानीय बाजार स्थित टंकी से जुड़े पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है जबकि पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी बरबाद हो रहा है. आश्चर्य की बात है कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
इससे दोहरा नुकसान हो रहा है. एक तो लोग पानी को तरस रहे हैं जबकि दूसरी ओर पानी की बरबादी हो रही है. बताया जा रहा है कि उक्त पाइप पीएचइडी विभाग द्वारा लगायी गयी है व इसकी देखरेख का जिम्मा भी पीएचइडी विभाग पर ही है.
नाले के नीचे बिछाया गया है पाइप: बाजार में पाइपलाइन नाली के नीचे बिछायी गयी है. पाइपलाइन में कई जगह छेद हो गये हैं, जिससे पानी लीक कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाइ बेहद कम होती है व लीकेज होने के कारण कई बार गंदा पानी निकलने लगता है, जिसे पीना भी मुश्किल है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.
जल मीनार की क्षमता एक लाख गैलन क्षमता: बाजार में लगायी गयी टंकी की क्षमता एक लाख गैलन है. इस जल मीनार से गोड़सरा रामगढ़ गांव, बाजार, बंदीपुर, डहरक अकोढ़ी आदि जगहों पर पानी की सप्लाइ की जाती है. बताया जाता है कि जल मीनार की हालत भी खस्ता हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version