बिजली विभाग का लिंक फेल, उपभोक्ता परेशान
एक सप्ताह से लिंक फेल होने से विभाग का काम बंद भभुआ शहर : बिजली विभाग का इन दिनों लिंक फेल चल रहा है जिस कारण कई जरूर काम रुका हुआ है. उपभोक्ता रोज विभाग के कार्यालय में बिजली का बिल निकालने व बिल संबंधी गड़बड़ियां ठीक कराने विभाग के दफ्तर में आते हैं लेकिन […]
एक सप्ताह से लिंक फेल होने से विभाग का काम बंद
भभुआ शहर : बिजली विभाग का इन दिनों लिंक फेल चल रहा है जिस कारण कई जरूर काम रुका हुआ है. उपभोक्ता रोज विभाग के कार्यालय में बिजली का बिल निकालने व बिल संबंधी गड़बड़ियां ठीक कराने विभाग के दफ्तर में आते हैं लेकिन लिंक फेल होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौट जाना पड़ता है. सूत्रों के अनुसार साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन के तहत चलनेवाला नेटवर्क सिस्टम फेल चल रहा है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पूरे जिले का लिंक फेल है. लिंक ठीक करने के लिए पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक दो दिन में ठीक कर लिया जायेगा