गृहरक्षक हड़ताल पर, हथियार जमा कर किया कार्य बहिष्कार
भभुआ शहर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के (होमगार्ड) गृहरक्षकों ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर जिला स्थित पुलिस लाइन में रायफल, गोली व लाठी जमा कर दिये. आंदोलन का नेतृत्व जिला गृहरक्षक के जिलाध्यक्ष रामएकबाल सिंह ने किया. गृहरक्षकों ने बताया कि सरकार के द्वारा अगर हमारी […]
भभुआ शहर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के (होमगार्ड) गृहरक्षकों ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर जिला स्थित पुलिस लाइन में रायफल, गोली व लाठी जमा कर दिये. आंदोलन का नेतृत्व जिला गृहरक्षक के जिलाध्यक्ष रामएकबाल सिंह ने किया. गृहरक्षकों ने बताया कि सरकार के द्वारा अगर हमारी मांगों पर विचार नही किया जाता है, तो आंदोलन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार गृहरक्षकों को बिहार पुलिस के बराबर दैनिक भत्ता दिये जाने की बात कही गयी है, लेकिन गृहरक्षकों का आरोप है कि सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. गृहरक्षकों ने बताया कि उक्त मांग सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य के होमगार्ड पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है. मौके पर रामानंद राम, बशिष्ठ पाल, भगवान सिंह, हरिनारायण उपाध्याय, कमलेश सिंह, केदार नाथ आदि थे.