सड़क पर घरों का गंदा पानी फैलने से परेशानी
भभुआ शहर : शहर के वार्ड एक में अष्टभूजी मोड़ से हरिजन छात्रावास जानेवाली सड़क पर घरों का गंदा पानी बहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि नगर पर्षद उक्त वार्ड में गली व नाली का निर्माण कराया. नाली का निर्माण गली के एक छोर से शुरू किया गया […]
भभुआ शहर : शहर के वार्ड एक में अष्टभूजी मोड़ से हरिजन छात्रावास जानेवाली सड़क पर घरों का गंदा पानी बहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि नगर पर्षद उक्त वार्ड में गली व नाली का निर्माण कराया. नाली का निर्माण गली के एक छोर से शुरू किया गया और मुख्य सड़क पर लाकर छोड़ दिया गया, जिससे घरों के नाली का पानी सीधे सड़क पर आकर गिर रहा है. इससे वार्ड की मुख्य सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने नप प्रशासन से उक्त नाली को ठीक कराने की मांग की है.