परैया मोड़ पर दो बाइकों में टक्कर, दो सगे भाई जख्मी

भभुआ सदर : भभुआ प्रखंड के बेतरी गांव के पास खतरनाक माने जानेवाले परैया मोड़ के समीप दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इसमें दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पता चला है गुरुवार को वाराणसी के छितूपुर चंदुआ सट्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 1:01 AM
भभुआ सदर : भभुआ प्रखंड के बेतरी गांव के पास खतरनाक माने जानेवाले परैया मोड़ के समीप दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इसमें दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.
उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पता चला है गुरुवार को वाराणसी के छितूपुर चंदुआ सट्टी के रहनेवाले विद्या प्रकाश पटेल अपने छोटे भाई इंद्रजीत पटेल के साथ बाइक से एक केस के सिलसिले में भभुआ कोर्ट आ रहे थे. विद्या प्रकाश होली से पहले शराब मामले में अपने ओला कैब कार के साथ गिरफ्तार किये गये थे. उन्हें तो जमानत मिल गयी थी, लेकिन कार अभी भी उत्पाद विभाग के पास जब्त है. इसी सिलसिले में आने के क्रम में दोनों भाई की बाइक बेतरी की ओर से जा रहे बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, छोटे भाई की हालत गंभीर होने पर मरहम पट्टी कर उसे वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना में महिला सहित तीन लोग घायल
भभुआ सदर. गुरुवार को शहर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये.सड़क दुर्घटना घायल भगवानपुर कसेर की प्रियंका देवी, पति रवींद्र उपाध्याय के कान व नाक से खून आते रहने की शिकायत पर बाहर रेफर कर दिया गया. जबकि, बाइक की चपेट में आकर घायल हुए वार्ड 10 के सुहैल अहमद व बरहुली सोनहन के अनिल उपाध्याय का इलाज डाॅ रजनीकांत द्वारा सदर अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version