दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार राइफल व डेटोनेटर बरामद

कैमूर/रोहतास : कैमूर-रोहतास पुलिस ने इस संगठन में दूसरे नंबर की हैसियत रखनेवाले लालजी पासी व प्रमोद तिवारी उर्फ नागा को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से हथियार, कारतूस व डेटोनेटर बरामद किये गये हैं. साथ ही, नागा की निशानदेही पर रोहतास जिले के दरिगांव थाने के रंगपुर गांव में टीपीसी द्वारा छुपाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 6:42 AM

कैमूर/रोहतास : कैमूर-रोहतास पुलिस ने इस संगठन में दूसरे नंबर की हैसियत रखनेवाले लालजी पासी व प्रमोद तिवारी उर्फ नागा को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से हथियार, कारतूस व डेटोनेटर बरामद किये गये हैं. साथ ही, नागा की निशानदेही पर रोहतास जिले के दरिगांव थाने के रंगपुर गांव में टीपीसी द्वारा छुपाये गये करीब आधा दर्जन हथियार, काफी संख्या में गोलियों सहित नक्सली वरदी व सामान बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने लालजी पासी के चाचा विजय पासी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दो मार्च को दरिगांव थाना क्षेत्र के गोरेया गांव में जितेंद्र खरवार नामक एक युवक की हत्या के बाद पार्टी के सभी सदस्य पहाड़ से उतर कर रंगपुर गांव में छिपे थे.

टीपीसी का सदस्य धराया, ग्रेनेड बरामद

कुर्था थाने के पोंदिल गांव के पास प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का सक्रिय सदस्य जय कुमार दास को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया नक्सली करपी थाने के लोदीपुर गांव का निवासी है. उसके पास से दो देसी ग्रेनेड, एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और पांच हजार रुपये बरामद किये गये हैं. उसके दो सहयोगी भाग गये. गिरफ्तार नक्सली टीपीसी के लिए लेवी वसूलने का काम करता है.

Next Article

Exit mobile version