Video यहां बन रहा था नकली पुदीन हरा और डाबर का तेल, भारी मात्रा में बरामद, 15 दिन से की जा रही थी रेकी

undefined मोहनिया. बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में डाबर कंपनी का नकली पुदीन हरा और तेल काफी समय से बन रहा था. शनिवार को डाबर कंपनी के अधिकारी के साथ मोहनिया पुलिस ने शहर में दो स्थानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली पुदीना स्टिकर, तैयार पुदिन हरा, कैमिकल, डाबर सरसों तेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:43 PM

undefined

मोहनिया. बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में डाबर कंपनी का नकली पुदीन हरा और तेल काफी समय से बन रहा था. शनिवार को डाबर कंपनी के अधिकारी के साथ मोहनिया पुलिस ने शहर में दो स्थानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली पुदीना स्टिकर, तैयार पुदिन हरा, कैमिकल, डाबर सरसों तेल के स्टीकर वगैरह बरामद किया. इस कारोबार में कथित तौर पर लगे दो लोग पकड़े गये. पुलिस ने पुदीन हरा के दो सौ एमएल के 3500 पैक और 2000 स्टीकर और कैमिकल जब्त किया. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि मोहनिया में दो जगहों पर नकली पुदीन हरा और सरसों तेल बना कर स्थानीय बाजार और आसपास के इलाके में बेचा जा रहा था. इसकी जानकारी कंपनी के लोगों को हुई. करीब एक पखवाड़े की रेकी के बाद डडवा एवं पुरानी कचहरी के पास दोनों घरों को चिह्नित किया गया, जहां से यह कारोबार संचालित होता था. शनिवार को पुलिस ने छापा मारा.

पुलिस ने इस मामले में मोहनिया के डडवा से रौशन जयसवाल एवं पुरानी कचहरी से मनोज कुमार को इन नकली सामानों के साथ पकड़ा. एसआई उदय भानु सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि यहां तैयार होने वाले इन नकली सामानों को डेहरी, सासाराम एवं यूपी के मुगलसराय और वाराणसी में स्टॉल लगा कर बेचा जाता था.

Next Article

Exit mobile version