23 स्कूलों के प्राचार्यों से रुपये वसूली के लिए नोटिस जारी

भभुआ नगर : शिक्षा विभाग के सचिव के सख्त निर्देश के बावजूद एमडीएम हेरफेर किये जाने की आदत से ‘गुरुजी’ बाज नहीं आ रहे हैं. एमडीएम में की गयी गड़बड़ी को लेकर भभुआ व नुआंव प्रखंड के 23 स्कूलों के एचएम को विभाग ने रुपये वसूली के लिए नोटिस जारी किया है. इन स्कूलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:57 AM

भभुआ नगर : शिक्षा विभाग के सचिव के सख्त निर्देश के बावजूद एमडीएम हेरफेर किये जाने की आदत से ‘गुरुजी’ बाज नहीं आ रहे हैं. एमडीएम में की गयी गड़बड़ी को लेकर भभुआ व नुआंव प्रखंड के 23 स्कूलों के एचएम को विभाग ने रुपये वसूली के लिए नोटिस जारी किया है. इन स्कूलों में मिशन जागृति के तहत हुई जांच में मामले का खुलासा हुआ है.

निरीक्षण के क्रम में स्कूल में पायी गयी गड़बड़ियों को आधार बना कर विभाग प्रधानाध्यापकों द्वारा कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दिखा कर लिये गये रुपये की वसूली में जुट गया है. एमडीएम योजना को लेकर उच्चाधिकारी अब सख्ती के मूड में दिखायी दे रहे हैं. सचिव के फरमान के बाद इस मामले में और सख्ती दिखायी पड़ रही है. जिले में मिशन जागृति के तहत चलाये गये पांच अभियान में भभुआ व नुआंव प्रखंड के स्कूलों में कई गड़बड़िया पायी जाती है. अभियान के तहत कुल 111 स्कूलों की जांच की गयी है. इनमें, 23 स्कूलों में एमडीएम योजना में गड़बड़ी पायी गयी है.

बच्चों की दिखायी जाती है ज्यादा उपस्थिति: एमडीएम योजना में व गड़बड़ी की शिकायतें आये दिन देखने व सुनने को मिलती है. कई अभिभावकों का कहना है कि गुरुजी स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था पर कम एमडीएम पर ज्यादा जोर देते है, ताकि उनके अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बंद न हो. जांच अभियान के दौरान भी 23 स्कूलों में 40 से 170 बच्चों की ज्यादा उपस्थिति दिखा कर एमडीएम में लूटखसोट जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमडीएम के लिए प्रतिदिन एक बच्चे पर पांच रुपये 60 पैसा खर्च किये जाते हैं, जिसमें चावल की कीमत शामिल नहीं होती.
मध्य विद्यालय मुशियां
उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिगिनी
मध्य विद्यालय अवंती
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोकरी
न्यू प्राथमिक विद्यालय गोड़ियारी
मध्य विद्यालय नुआंव
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कम्हारी
प्राथमिक विद्यालय कटरा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेतरी
प्राथमिक विद्यालय गुड़िया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनहरा
मध्य विद्यालय रूपपुर
मध्य विद्यालय अखिनी
नगर मध्य विद्यालय भभुआ
मध्य विद्यालय मोहनडड़वा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिहारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरथ
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गर्रा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियरा
मध्य विद्यालय बनका बहुआरा
न्यू प्राथमिक विद्यालय चंदौली
उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसियां
उत्क्रमित मध्य विद्यालय खनांव
मिशन जागृति अभियान में जांच के दौरान 23 स्कूलों में एमडीएम योजना में गड़बड़ी पायी गयी है. भौतिक उपस्थिति व पिछले माह की उपस्थिति में भी काफी अंतर पाया गया है. रुपये वसूली के लिए सभी को नोटिस जारी किया गया है.
अमेरिका प्रसाद, डीपीओ एमडीएम

Next Article

Exit mobile version