बिहार : कैमूर में 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण, परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों को बनाया आरोपी

पुसौली(कैमूर) : बिहारमें कैमूर के पुसौलीमें कुंदर थाना के अमीरथा गांव से एक 9 वर्षीय बच्चातालीम शाह पुत्र मुमताज शाह के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बुधवार को कुदरा थाना में बच्चे के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में अमीरथा गांव के ही कुछ लोगों को आरोपी बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 9:08 PM

पुसौली(कैमूर) : बिहारमें कैमूर के पुसौलीमें कुंदर थाना के अमीरथा गांव से एक 9 वर्षीय बच्चातालीम शाह पुत्र मुमताज शाह के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बुधवार को कुदरा थाना में बच्चे के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में अमीरथा गांव के ही कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया हैऔर कहा गया है की बुधवारकी सुबह 6 बजे उक्त गांव के बाहर शौच के लिए गया था तभी से गायब है.

परिजनों के मुताबिकबच्चेकोतलाशने की बहुत कोशिश की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चलपाया. जिसके बाद बुधवार की शाम थाना में आवेदन दियागया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की गांव के ही दो लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है लेकिन मामला संदेहास्पद है क्योकि नाली गली के विवाद का मामला सामने आ रहा है जो आवेदन में भी परिजनों द्वारा दरसाया गया है.इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाईकीजायेगी.

Next Article

Exit mobile version