कौशल विकास केंद्र में लगी आग, बचे छात्र
पढ़ाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से हुई घटना रामपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित नवनिर्मित कौशल विकास केंद्र भवन में बुधवार की सुबह 11 बजे आग लग गयी. घटना उस वक्त हुई जब छात्र पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट के […]
पढ़ाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से हुई घटना
रामपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित नवनिर्मित कौशल विकास केंद्र भवन में बुधवार की सुबह 11 बजे आग लग गयी. घटना उस वक्त हुई जब छात्र पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग की सूचना मिलते ही छात्रों व शिक्षकों में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू सिंह व अन्य लोग भी पहुंचे व आग को काबूू में किया.
केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो दो दर्जन कंप्यूटर भी आग की चपेट में आ जाते, लेकिन लोगों की तत्परता के कारण केंद्र को बचा लिया गया. केंद्र की इंचार्ज रितिका सिंह ने बताया कि शॉट सर्किट से स्टोर रूम के ऊपरी भाग में आग लगी थी. आग से इनवर्टर की बैटरी, सीसीटीवी व तार जल गये. बताया जाता है कि आग से हुई क्षति को ठीक करने तक छात्रों की पढ़ाई बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गयी है.