पुसौली के अमीरथा से एक नौ वर्षीय बच्चे का अपहरण
पुसौली : दरा थाना के अमीरथा गांव से एक नौ वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चे का नाम तालीम शाह है. उसका पिता मुमताज शाह है. बुधवार को कुदरा थाने में बच्चे के परिजन द्वारा अपहरण का आवेदन दिया गया है. आवेदन में अमीरथा गांव के ही कुछ लोगों को अपहरण […]
पुसौली : दरा थाना के अमीरथा गांव से एक नौ वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चे का नाम तालीम शाह है. उसका पिता मुमताज शाह है. बुधवार को कुदरा थाने में बच्चे के परिजन द्वारा अपहरण का आवेदन दिया गया है. आवेदन में अमीरथा गांव के ही कुछ लोगों को अपहरण का आरोपित बनाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की सुबह छह बजे उक्त गांव के बाहर वह शौच के लिए गया था, तब से गायब है.
उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला. शिकायत के बाद बुधवार की देर शाम कुदरा थाने के अधिकारी अमीरथा गांव में पहुंचे व जांच शुरू की. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के अपहरण का आवेदन मिला है. इसमें गांव के ही दो लोगों को आरोपित बनाया गया है, लेकिन मामला संदेहास्पद है. उन्होंने कहा कि नाली-गली के विवाद का मामला सामने आ रहा है. आवेदन इसका जिक्र है. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.