11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधौरा के ताला गांव में खुलेगी पीएनबी शाखा

भभुआ नगर. पहाड़ी प्रखंड अधौरा में बैंकिंग सुविधा के विस्तार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसे लेकर अधौरा के ताला गांव में पंजाब नेशनल बैंक की नयी शाखा खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक समाहरणालय […]

भभुआ नगर. पहाड़ी प्रखंड अधौरा में बैंकिंग सुविधा के विस्तार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसे लेकर अधौरा के ताला गांव में पंजाब नेशनल बैंक की नयी शाखा खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

गुरुवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इसमें, केसीसी ऋण, शिक्षा ऋण सहित बड़े बकायेदारों से राशि वसूली को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि केसीसी ऋण की जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर 20 से लेकर 31 मई के बीच शिविर का आयोजन कर जागरूकता फैलाये. इसके अलावे प्रखंडस्तर पर भी योजना का प्रचार-प्रसार को ले आवश्यक कदम उठाये जाये. बैंकों द्वारा दिये जानेवाले शिक्षा ऋण को लेकर डीएम ने बैंक अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके अलावे बैंक पदाधिकारियों को पीडीआर एक्ट के तहत सभी शाखा प्रबंधकों से मिलान कर बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने व बड़े बकायेदारों पर वादी वारंट जारी करने का निर्देश दिया.

अधौरा की दो शाखाओं में लगेगी एटीएम : अधौरा प्रखंड में बैंकिंग सुविधा का बढ़ावा देने के लिए अधौरा के ताला गांव में पीएनबी शाखा खोले जाने की सहमति बनी. वहीं अधौरा प्रखंड मुख्यालय के पीएनबी की मुख्य शाखा व ताला में खुलनेवाली नयी बैंक शाखा में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान बैंकों के नोडल पदाधिकारी केके उपाध्याय, एलडीएम रत्नाकर झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें